" तू क्या ढूंढता है ? तू क्या जानता है ?
तू किन कायदों को, लिखा मानता है ?
रुका तू कहाँ है ? बुझा तू कहाँ है ?
तेरी आग तो तेरे अंदर कहीं है ।
तू सैलाब भी है,बस समंदर नहीं है ।
जो उठ जाए खुद में,तो किनारों को तोड़े ।
या पिघलाए धरती और पहाड़ों को मोड़े ।
वो संगीत तेरा,तुझी में तो है बस
चल अब देखतें हैं,
इसे कौन,कब,कैसे पहचानता है ।
There is a law of everything.
But then, do you know?
Have you cared to wonder,
who writes it?
There is gold and fire in every being here.
But then, its all about
- when -
and
- who -
ignites it.
But then, do you know?
Have you cared to wonder,
who writes it?
There is gold and fire in every being here.
But then, its all about
- when -
and
- who -
ignites it.