Featured Post

Yes its sinking in.. Rank 40, CSE 2015.The UPSC circle- the close and the beginning.

Bagh-e-Bahisht Se Mujhe Hukam-e-Safar Diya Tha Kyun Kaar-e-Jahan Daraz Hai, Ab Mera Intezar Kar                      - Mohammad...

Friday, January 15, 2021

The language of languages.


क्योंकि 

एक सांझ तुमने

इंग्लिश की चार लाइनों वाली कॉपी पर

उर्दू का एक नुक़्ता बना दिया ।

भाषाएँ मुस्कुराती रहीं,

रात भर।

Tuesday, January 5, 2021

फ़र्द


 सब बदल- सा गया

काग़ज़ की एक फ़र्द से; 

तू बड़ा है मगर

हाँ, तेरे दर्द से।

Sunday, January 3, 2021

The page on fire.

 

एक आवाज़ को
कागज़ पर उतारना चाहता हूँ।
रोज़ ही हर्फ़ आंखों में अटक जातें हैं।
पलकों के आस्तां पे,
फ़ितनें किया करतें हैं
और हाथों से जो छू दूँ तो,
लरज़ जातें हैं।

एक आवाज़ को
कागज़ पर उतारना चाहता हूँ।
रक्स करती है वो,उंगलियों पर,शुआओं से अपनी
हाथों की इक़ामत में,
दबे पांव सिमट जाती है
और लकीरों में ऐसे मिला करती है
जैसे हथेली पर धूप बिखर आती है।

मैंने हथेली से
कागज़ पर
- सूरज - 
बना दिया है

हर्फ़ - शब्द, word
आस्तां - दहलीज़, चौखट
फ़ितनें - शरारतें, उथल पुथल
लरज़- काँपना, shiver
रक्स - dance
शुआओं - किरणों, rays
लकीरों - lines
इक़ामत - abode, घर