Featured Post

Yes its sinking in.. Rank 40, CSE 2015.The UPSC circle- the close and the beginning.

Bagh-e-Bahisht Se Mujhe Hukam-e-Safar Diya Tha Kyun Kaar-e-Jahan Daraz Hai, Ab Mera Intezar Kar                      - Mohammad...

Monday, January 7, 2019

What the world can't see.

जग कागज़ कागज़ करता है
मैंने हर्फ़ उछालकर देखें हैं
आकाश के सारे छोरों पर
और गर्मी की बरसातों में 
बदल सा उतारा है उनको
बूंदों में पिरोकर पहना है
- इन कानों में -
और सुनाया है तुझको
पानी में बुनती चूड़ी का संगीत
गीली अंगीठी की लकड़ी जिसको
हाथों में पिरोने बैठी है...

जग स्याही स्याही करता है
मैंने हर्फ़ घोलकर सर्दी की
सुबहों में तुझे पिलायें हैं
और धीमे से उनको मलकर
अपने इन झिलमिल हाथों पर
हर रोज़ ही माथे पे तेरे
सूरज की तरह उगायें हैं

मैने लफ्ज़ लिखें हैं आँखों की
पुतली में छिपी ख़ामोशी से
और हथेली पर तेरी उनको
नज़्मों की तरह रख आयीं हूँ

7 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. मैने लफ्ज़ लिखें हैं आँखों की
    पुतली में छिपी ख़ामोशी से
    और हथेली पर तेरी उनको
    नज़्मों की तरह रख आयीं हूँ.....बहुत खूब गजल जी जैसा नाम है आपका उतनी ही खूबसूरती से शब्दों को भी पिरोती है आप

    ReplyDelete
  3. Very well written...in fact very deep...

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन कविता।

    ReplyDelete
  5. बेहतरीन कविता

    ReplyDelete
  6. लफ्ज़ खूबसूरती से शब्दों को भी पिरोती है

    ReplyDelete